milap singh

milap singh

Thursday 27 February 2014

मौहाबत में

Hindi shayari
@@@@@@@@

कर दिया  गम के  करीब
मौहाबत ने  मुझे !

के  हुई लहद नसीब
मौहाबत में  मुझे !!

वो  पेश आई मुझसे
इतनी बेरहमी  से !

जो कहती  थी  सबसे अजीज
मौहाबत में   मुझे !!

~ milap singh bharmouri ~

Monday 24 February 2014

Hindu muslaman

Hindi shayari
@@@@@@@@

जहां एक ही घर में रहते हो!
मिलकर हिन्दू और मुसलमान!!
वो ओर नहीं हो सकता कोई!
वो देश है केबल हिनदुस्तान!!

~ milap singh bharmouri ~

Saturday 22 February 2014

कुछ खास बात


कुछ खास बात है जरूर
तेरे जमाल में!

रहती नहीं  यंूही हरपल
मेरे ख्याल में!!

कुछ ऐसा हाल है
मेरा तेरी याद में!

पानी हो मस्त जैसे
मिलकर शराब में!!

~ milap singh bharmouri ~

Friday 21 February 2014

कब तक दूर

Hindi shayari
@@@@@@@@@

कब तक हमसे दूर रहोगे
कब तक न पहचानोगे!!

इक दिन खुद ही आकर के
हमको अपना मानोगे!!

ऊन में गर्मी, खून में गर्मी
और जून में गर्मी होती है!!

दो दिन इनके पहलू में रह कर
तुम भी सनम ये मानोगे!!

~ milap singh bharmouri ~

Tuesday 18 February 2014

Miti kyon nhi garibi

कुछ भी नहीं नामुमकिन
अगर इस जहान में!

तो मिटती क्यों नहीं गरीबी
मेरे हिन्दुस्तान से!!

क्या सच में है हकदार
हम अपने इस हाल के!

या कोई कमी है कहीं पे
मेरे सियासतदान में!!

~ milap singh bharmouri ~

Sunday 16 February 2014

gam bhi aaye to

गम भी आए तो जिंदगी में सजा लूंगा
मै तेरा प्यार हूँ तुझको  न दगा दूंगा

बेबफा हो जाए दुनिया   वाले तो क्या
मै तेरे प्यार से ही  किसमत बना लूंगा

दे गई तू जो दगा मोहाबत में मुझे
अपना वजूद ही दुनिया से मिटा दूंगा

आके तो देख मेरी जिंदगी में जानेमन
गम तेरे मै सारे के सारे मिटा दूंगा

थाम  ले तू मुझे तो वो जन्नत क्या
इस जमीन को ही मै जन्नत बना दूंगा

किया जो जिक्र खुदा   ने तेरी  जफ़ा का
मै बात कोई तेरी सफाई में सुना दूंगा

करोगी वादा न पूछने का जख्मो के बारे में
हरेक गम में रफ्ता रफ्ता भुला दूंगा

मिलाप सिंह भरमौरी 

Friday 14 February 2014

Velentine day

वेलेनटाइन डे
#########

पश्िचम के रंग में रंग के
युवा बेशक आज
कभी kiss डे कभी रोज डे
कभी  वेलेनटाइन डे मना रहा है
पर याद रखना बात हमेशा
इसी ओर से
एक दिसम्बर को
विश्व एडस डे भी आ रहा है

~ milap singh bharmouri ~

Wednesday 12 February 2014

Mukkdar

मुक्कदर
@@@@@@

हो जन्नत का खाव
हर तस्वुर तेरा !

रहे khushion से घर
मुन्नवर तेरा !!

हंस के हो जाऊंगा
मैं बर्बाद 'milap'!

गर इससे बन जाए
मुक्कदर तेरा !!

~ milap singh bharmouri ~