milap singh

milap singh

Thursday 27 December 2012

उफनते गम के सुमुंदर में






उफनते गम के सुमुंदर में उतर जाता हूँ
मै हंसते -हंसते कहीं पे सिसक जाता हूँ

खुशियों की माला बनाने की कोशिस में
टूटे धागे के मनको सा बिखर जाता हूँ

बज्म में अपने जज्बात छुपाने की खातिर
उछलते पैमाने की तरह मैं छलक जाता हूँ

हाल ये है हिज्र-ए-मोहबत में मेरा कि
दीद के बस एक पल को मैं तरस  जाता हूँ

दिल जलाती हुई अँधेरी रातों में 'अक्स'
गरीब के आंसूं की तरह मै बरस जाता हूँ

शव को देखता है कोई हसरत से मगर
सुबह नशे की तरह मै उतर जाता हूँ

दर्द, गम और  तन्हाई ही दिखे मुझको बस
उठा के कदम खुदा मै जिधर भी जाता हूँ


मिलाप सिंह

Tuesday 25 December 2012

खुद की बेबफाई





अजीब जिन्दगी है मेरी मुझसे क्या चाहती है
खुद की बेबफाई और मुझसे बफा चाहती है

लेती नही मशिवरा मेरा 'मिलाप' कभी भी
हर वक्त हर जगह खुद का कहा चाहती है

कभी दुःख के साथ में कभी सुख की आस में
ले जाती है कहीं भी मुझे ये जहाँ चाहती है

भर गये है जख्म मेरे शायद दिल के 'अक्स'
अब देना जख्म कोई ये मुझे नया चाहती है



मिलाप सिंह

Monday 24 December 2012

बरहम से खाव मेरे



बरहम से खाव मेरे


बरहम से खाव मेरे फिर से जुड़ने लगे
आकर के गम के झौंके वापिस मुड़ने लगे

पहाड़ों की हसीन बारिश रिमझिम फुहार -सी
शवनम के जैसे कतरे दिल पे गिरने लगे

गम का जिक्र करते पहुंचा मै कहाँ पे
बादल मस्त फलक से जमीन पर उतरने लगे

भंवरों को देख के कलियाँ निखार पाए
इस मस्त मौसम में फूल दिल में खिलने लगे

पहाड़ों की कोई रानी बर्क -सा लिए तव्सुम
ऐसा लगे जैसे 'अक्स' पे हंसने लगे


मिलाप सिंह

Wednesday 19 December 2012

ye ! jindgi mere khav





ऐ ! जिन्दगी मेरे खाब तू यूँ फना न कर
बेवक्त दगा न दे मुझे  तू गुनाह न कर

हर शय़ से आजतक मैने की है ईमानदारी
मै भी करूंगा बेबफाई तू गुमान न कर

लुत्फ़ उठाने दे जरा दुनिया की रंगीनियों का
कर न तकरार मुझसे खराब समां न कर

किससे की है तूने आजतक बफा बता
जज्बात दिल के मेरे फिर से जबां न कर

जरुर मिलेगी मंजिल 'अक्स ' जहाँ में कभी
उम्मीद बेशक धुंदली ही पर धुआं न कर


मिलाप सिंह  

Monday 17 December 2012

फिर भी तुमसे मोहबत है




फिर भी तुमसे मोहबत है 
तोड़ दे दिल मेरा इजाजत है

तुज्को मैने दिल से चाहा है
बस यही मेरी हकीकत है

बेबफा हो तुम तो भी क्या
मुझको को तो बफा की आदत है

महंगा पड़ जायेगा नजर मिलाना भी
कहने को तो फक्त शरार्त है 

काम आएगा अब मयखाना ही
जहाँ रोज 'मिलाप' कयामत है

संभल के चल इश्क की राह पे
इसमें सपनों सी नजाकत है


मिलाप सिंह 

dil ko mere

Friday 14 December 2012

jajbat rokte - rikte

                        जज्बात  रोकते  - रोकते 



एक मुद्दत  हुई  जज्बात  रोकते  - रोकते 
रह  न  जाये  कहीं  युहीं  सोचते  - सोचते 

मैं बुजदिल  नही  सब  कह सकता  हु  मगर 
रुक  जाती  है  जुबान मेरी  बोलते  - बोलते 

बोल  दे  जो  बोलना  है  वक्त  के  रहते  तू 
टूट जाये  न खाब  कही जोड़ते  -जोड़ते 

कोई  भी  काम  ' अक्स  ' इतना  आसन  नही 
जोर  तो लगता है  हवा  को मोड़ते  - मोड़ते

वक्त  तो  वेहरा  है  फिर  कहाँ सुनता  है 
गांठ  ही न पड़  जाये उलझन  खोलते  - खोलते



मिलाप सिंह 

Thursday 13 December 2012

आप आएँ तो


आप आएँ तो

आप आएँ तो हवाओं में लहर होती है
घटा बरसती है धरती पे महर होती है

कितनी मौजों को मेरे संग कर देते है
फीकी तस्वीर में प्य्रारे रंग भर देते है
आपके बिन तो जिन्दगी अधूरी लगती है

दुनिया में बस अँधेरा ही अँधेरा है
दिखता तो कुछ नही कहने को सबेरा है
आप आए तो मेरी भी सहर होती है

फूल- पत्ते ,कलियाँ सब खिल जाती है
खोई हुई खुशिया सब मिल जाती है
देखने वाली 'अक्स' ये सहर होती है


मिलाप सिंह 

Tuesday 11 December 2012

मुझसे खफा तू जनाब रहती है





 मुझसे खफा तू जनाब रहती है




किस लिए मुझसे खफा तू जनाब रहती है
मै नही कहता कुछ भी शराब कहती है

मै तो सरसार मुझे होश कहाँ होता है
तू भी क्यों मुझसे फिर हिजाब रखती है

आज ऐसा किया कल ऐसा किया था तूने
तू तो गलती गलती का हिसाब रखती है

कितने ही टूट गये होते नौजबान यहाँ 
एक शराब है जो टूटों को आबाद रखती है

मै तो मदहोश होता हूँ मुझे न रोका करो
तू तो मदहोशी में भी इताब करती है 


मिलाप सिंह 

Monday 10 December 2012

कितने खुदगर्ज ये



कितने खुदगर्ज ये


कितने खुदगर्ज ये दुनिया वाले है
फरेब का अक्स ये दुनिया वाले है

जगह मुक्कदस और जहन फरेबी
मतलबी प्यार ये दुनिया वाले है

किसी को तडफता देख हंसते है
कितने संगदिल ये दुनिया वाले है

मेरा मेरी और ये धन -दौलत बस
भ्रम में भटकते ये दुनिया वाले है

अपना रुतवा ,रोटी ,और जगह के लिए
खून के प्यासे ये दुनिया वाले है

सर झुका 'अक्स' खुदा के दर पे ही
खुद भिखारी ये दुनिया वाले है


milap singh

Friday 7 December 2012

dard dil ke mere



दर्द दिल के मेरे


दर्द दिल के मेरे जब से कम हो गये
दुनिया की भीड़ में फिर से गुम हो गये

पहले खुद को जर्रा समझता था मै
दिन क्या बदले फिर से हम हो गये

फिर से हुस्न पर निखार आने लगा
शबनमी होंठ फिर से नम हो गये

फिर से जिन्दगी की तरफ देखने लगे
मर मिटने के खाब बरहम हो गये

फिर से खोने लगा दिल रंगीनियों में
हर हसीन चेहरे अपने सनम हो गये


मिलाप सिंह

Thursday 6 December 2012

ham se na dhoka kro


 हमसे न धोका करो


यूँ हमसे न धोका करो
तुम इतना न सोचा करो

कदम तो बढते है मेरी तरफ
तुम जबरन न रोका करो

समा भी तो है मेरी जानिब
तुम बेकार न मौका करो

जुबान को कहने दो दिल की 'अक्स' 
तुम इसको न रोका करो


milap singh

Wednesday 5 December 2012

abhi abhi pi hai


अभी अभी पी है शराब


अभी अभी पी है शराब नशा उतरने दे
फिर करूंगा तुमसे बात नशा उतरने दे 

दिल आश्काना है और फिर ये मदहोशी 
फिर न कहना कुछ जनाब नशा उतरने दे

मुक्तसर आवेश है ये कोई मुसल्ल नही
बदल जायेंगे तेरे जज्बात नशा उतरने दे

गम के अंधेरों से तो निकल जाउं मै
फिर पकड़ना मेरा हाथ नशा उतरने दे 



milap singh

Tuesday 4 December 2012

aansuon ko rok kar


                  

                        आंसुओं को रोक कर 



क्या मिला है आपको आंसुओं को रोक कर
कर ली खराब जिन्दगी बेसबव सोच कर

कितने ही हो चुके बर्बाद सोच सोच में
अब भी कुछ वक्त है अब भी कुछ गौर कर

गये हुए वक्त को बार बार सोचना क्या
जीना हो जहाँ में तो जिओ दिल खोलकर 

मेरे लिए जो गलत है तेरे लिए वो ठीक है
गलत ठीक का न तू हर घड़ी मापतोल कर

ये दिल है शीसे का दरार तो रहेगी ही
कितने दिन जिओगे दिल के पुर्जे जोडकर

आपकी ही बात नही हमने भी धोखे खाए है
जिसे भी मेने दिल दीया चले गये तोडकर


milap singh

Sunday 2 December 2012

tanhaion ke pal


तनहाईय़ौं के पल


बन के इक आस नई दिल पे छा जाते है
भूले बिसरे लम्हे जब याद आ जाते है

मुझको होती है तुमसे मिलने की खवाइश 
जब तेरे प्यार के पल सपनों में आ जाते है

फिर से जीने की तमन्ना करता है दिल
जब तेरे हुस्न के जलबे झलक दिखा जाते है

फिर से मंजिल की तरफ बनता है रुख 
फिर कई मकसद जहन में मेरे आ जाते है

प्यार जिन्दगी में बड़ा जरूरी है 'मिलाप'
वरन तनहाईय़ौं के पल जिन्दगी खा जाते है 



milap singh