milap singh

milap singh

Monday 23 June 2014

Bhart desh mahan

भारत ने ही तो बांटा है
सब दुनिया को ज्ञान    

यूंही नहीं कहते इसे सब
भारत देश महान

जब छंद में लिख रहे थे हम
वो साहित्य से थे अंजान

हमारे वेद अनूठे हैं
है अनमोल बहुत ही पुराण

दर्शन की तो बात ही क्या
था उत्कृष्ठ बडा ही विज्ञान    
   
मिलजुल कर रहना इक दूजे से    
है पुरातन हमारी पहचान

वरना देख लो दूजे देशों को
ले रहे हम मजहब के प्राण

----- मिलाप सिंह भरमौरी

No comments:

Post a Comment