तुझे
निराशा क्या है
झूठ होगा नजरों में उनकी
पर सच की परिभाषा क्या है ।
खुद को जो
रस दे क्या वो सच है
लोग जिसे समझे क्या वो सच है
सफाई से जो झूठ कहे
क्या वो सच है
कुटिल रास्ते से
कुछ पाने की आशा क्या है
कह रे मन
सच की परिभाषा क्या है।
......मिलाप सिंह भरमौरी
No comments:
Post a Comment